शादी को हुए 8 साल, 41 की उम्र में दूसरी बार मां बनेगी करोड़पति कॉमेडियन? बोली- मैं प्रेग्नेंट...

27 July 2025

Photo: Instagram @bharti.laughterqueen

कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया एक दूसरे संग खुशहाल जिंदगी गुजार रहे हैं. कपल ने 2017 में शादी के बाद अप्रैल 2022 में बेटे गोला का वेलकम किया था. 

दूसरी बार मां बनेंगी भारती?

Photo: Instagram @bharti.laughterqueen

41 साल की भारती अब दूसरी बार मां बनना चाहती हैं. वो कई दफा बेटी की मां बनने की ख्वाहिश का इजहार कर चुकी हैं.

Photo: Instagram @bharti.laughterqueen

Telly Talk India संग इंटरव्यू में भारती ने दूसरे बच्चे की प्लानिंग पर बातचीत की. दरअसल, भारती से पूछा गया था कि क्या वो दूसरा बेबी प्लान कर रही हैं? 

Photo: Instagram @bharti.laughterqueen

इसपर कॉमेडियन ने जवाब दिया- उस दिन मैंने कड़ी चावल खाए हुए थे, तो पेट थोड़ा बड़ा लग रहा था.

Photo: Instagram @bharti.laughterqueen

'हां, लाफ्टर शेफ शो में भी मैंने कभी साड़ी पहनी होती है तो आप लोग कहते हैं कि भारती प्रेग्नेंट है. आपके मुंह में घी शक्कर, जो ये न्यूज डालते हैं. '

Photo: Instagram @bharti.laughterqueen

सेकंड बेबी प्लानिंग पर भारती आगे बोलीं- हां, हम लोग सोच रहे हैं. हम जाने वाले भी हैं कहीं, क्योंकि घर में सीटियां बजती रहती हैं कूकर की किचन में. 

Photo: Instagram @bharti.laughterqueen

'अब लाफ्टर शेफ खत्म हो गया है तो हम चाहते हैं कि हर्ष और मैं एक दूसरे को टाइम दें...मतलब बच्चा भी साथ में जाएगा. नैनी भी साथ में जाएंगी. हाउस हेल्प भी साथ में जाएंगी.' अब भारती कब गुडन्यूज देती हैं ये देखने वाली बात होगी. 

Photo: Instagram @bharti.laughterqueen