दूसरी बार दुल्हन बनेंगी भारती! किया शादी का ऐलान, सुनकर चौंके विक्की जैन

14 Aug 2025

PHOTO: Yogen Shah 

कॉमेडियन भारती सिंह अपने मस्तमौला अंदाज के लिए जानी जाती हैं. वो जहां भी होती हैं, अपने मजाकिया अंदाज से महफिल सजा देती हैं.

भारती करेंगी दूसरी शादी?

PHOTO: Yogen Shah 

रक्षाबंधन के मौके पर वो अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के घर उन्हें राखी बांधने पहुंचीं.

PHOTO: Instagram @realvikasjainn

जन्नत जुबैर और रीम शेख भी विक्की को राखी बांधने पहुंची थीं. राखी बंधवाने के बाद विक्की और अंकिता जन्नत-रीम को गिफ्ट देते हैं.

PHOTO: Instagram @bharti_family__

भारती, जन्नत से कहती हैं कि ये तुम्हारी शादी के बर्तन हैं. जन्नत 2026 में शादी करके लोनावला चली जाएगी. वहीं सेटल हो जाएगी.

PHOTO: Instagram @jannatzubair29

इसके बाद वो खुद की मैरिड लाइफ पर जोक करती हैं. भारती हैं कि मैं खुद 2026 में शादी करके सेटल हो रही हूं.

PHOTO: Yogen Shah 

इतने में अंकिता की ननद कहती हैं कि मैं भी शादी करूंगी. भारती कहती हैं कि नहीं मैं उन्हीं (हर्ष लिम्बाचिया) के साथ दोबारा शादी कर रही हूं.

Video: Instagram @bharti_family__

भारती की बात सुनकर अंकिता, विक्की, जन्नत और रीम सभी हंसने लगते हैं. भारती की मस्ती ने रक्षाबंधन के सेलिब्रेशन को दोगुना कर दिया.

PHOTO: Instagram @lokhandeankita