15 July 2025
Photos: instagram @bharti.laughterqueen
कॉमेडियन भारती सिंह ने हमेशा कहा है कि वो दूसरा बच्चा चाहती हैं. बेटे गोला के जन्म के बाद से वो बेटी की चाहत रखती आई हैं.
Photos: instagram @bharti.laughterqueen
कई इंटरव्यू में भारती ने बेटी की मां बनने की ख्वाहिश जताई है. लेकिन लगता है कॉमेडियन अब दूसरी बार मां नहीं बनना चाहती हैं.
Photos: instagram @bharti.laughterqueen
ऐसा भारती ने खुद अपने व्लॉग में कहा है. उन्होंने बेटे गोला की शरारतों से परेशान होकर दूसरा बच्चा प्लान करने का आइडिया ड्रॉप किया है.
Photos: instagram @bharti.laughterqueen
गोला घर में झाडू लगा रहा है. अपनी शरारतों से गोला ने पूरे घर में कोहराम मचा रखा है. भारती और नैनी गोला को संभाल नहीं पा रहे हैं.
Photos: instagram Bharti singh fanclub
गोला किसी की बात नहीं मान रहा है. जैसे ही हर्ष घर पर लौटता है भारती बेटे की शिकायत करने लगती हैं. वो हर्ष को कहीं बाहर न जाने को कहती हैं.
Photos: Bharti singh vlog
भारती ने पति से कहा- मेरे सेकंड बेबी का प्लान कैंसिल. हर्ष तू कहीं बाहर मत जाया कर. ये बच्चा मुझे बहुत परेशान करता है.
Photos: instagram @bharti.laughterqueen
वीडियो में गोला झाडू लगाते हुए बेहद क्यूट लगता है. नैनी भी गोला को कचरा ना करने को कहती हैं, लेकिन वो मानता नहीं है.
Photos: Bharti singh vlog
भारती के व्लॉग काफी एंटरटेनिंग होते हैं. गोला की क्यूट शरारतें फैंस का दिन बना देती हैं. आपको कैसी लगी गोला की मस्ती?
Photos: Bharti singh vlog