27 FEB 2024
Credit: Instagram
बंगाली कंपोजर-सिंगर अनुपम रॉय की जिंदगी में फिर से प्यार की एंट्री हुई है. वो तीसरी बार शादी करने वाले हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनुपम 2 मार्च 2024 को सिंगर प्रमिष्ठा पॉल संग करीबियों की मौजूदगी में लीगल वेडिंग करेंगे. दोनों 1 साल से डेट कर रहे हैं.
एक इंटरव्यू में अनुपम ने शादी की पुष्टि की है. वो कहते हैं- 2 मार्च को हम शादी रचिस्टर्ड कराएंगे. इंटीमेट वेडिंग में बस परिवारवाले और करीबी दोस्त शामिल होंगे.
पुरानी शादियों पर उन्होंने कहा- किसी को भी अतीत में जाना पसंद नहीं है. ऐसा कोई नहीं करता है. हम नई जिंदगी शुरू करने वाले हैं. हमें पता है करीबी लोग हमें इसके लिए शुभकामनाएं देंगे, जो शानदार बात है.
खबरों के मुताबिक, प्रमिष्ठा संग उनकी मुलाकात स्टूडियो में हुई थी. फिर दोनों प्यार में पड़े. दोनों के परिवारवालों को उनका रिश्ता मंजूर था, तभी उन्होंने शादी का फैसला किया.
अनुपम ने बंगाली गानों के अलावा फिल्म पीके से बॉलीवुड में म्यूजिकल डेब्यू किया था. उनके फेमस गानों में Amake Amar Moto Thakte Dao और Benche Thakar Gaan शामिल हैं.
उनकी पहली शादी शोबिज में एंट्री करने से पहले हुई थी. फिर 2015 में उन्होंने सोशल वर्कर प्रिया चक्रवर्ती से दूसरी शादी की. 2021 में कपल का तलाक हुआ.
मालूम हो, अनुपम की एक्स वाइफ पिया ने नवंबर 2023 में बंगाली एक्टर परमब्रत चटर्जी से दूसरी शादी की है. दोनों हैप्पली मैरिड लाइफ जी रहे हैं.