22 JULY 2025
Photo: Instagram @uditaagoswami
डायरेक्टर मोहित सूरी इन दिनों अपनी फिल्म 'सैयारा' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म धुआंधार कमाई कर रही है.
Photo: Instagram @uditaagoswami
'सैयारा' की सक्सेस के बीच मोहित सूरी की लव लाइफ भी सुर्खियों में है. बता दें कि मोहित सूरी ने साल 2013 में बॉलीवुड एक्ट्रेस उदिता गोस्वामी संग शादी की थी. इस शादी से उनके दो बच्चे भी हैं.
Photo: Instagram @uditaagoswami
मगर शादी के बाद से उदिता शोबिज से दूर हो गईं. आइए जानते हैं कि एक्ट्रेस सालों से कहां गायब हैं और अब क्या कर रही हैं?
Photo: Instagram @uditaagoswami
देहरादून में जन्मीं उदिता गोस्वामी ने मॉडलिंग से करियर की शुरुआत की थी. फिर उन्होंने एक्टिंग में कदम रखा. वो सबसे पहले उपेन पटेल संग म्यूजिक वीडियो 'क्या खूब लगती हो' में दिखाई दी थीं.
Photo: Instagram @uditaagoswami
इसके बाद उन्होंने साल 2003 में पूजा भट्ट के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'पाप' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म में वो जॉन अब्राहम संग दिखी थीं. पहली ही फिल्म से वो स्टार बन गई थीं.
Photo: Instagram @uditaagoswami
इसके बाद साल 2005 में उदिता ने इमरान हाशमी संग 'जहर' फिल्म में काम किया. फिल्म में दोनों के कई इंटीमेट और बोल्ड सीन्स भी थे.
Photo: Instagram @uditaagoswami
इसके बाद वो 'अक्सर' फिल्म में दिखीं. उनके काम को काफी पसंद किया गया. फिल्म का गाना 'झलक दिखला जा' बड़ा हिट हुआ था. उन्होंने 'दिल दिया है', 'किससे प्यार करूं', 'चेज', 'मेरे दोस्त पिक्चर अभी बाकी है' समेत कई फिल्मों में बैक टू बैक काम किया.
Photo: Instagram @uditaagoswami
मगर करियर के पीक पर उदिता गोस्वामी ने साल 2013 में डायरेक्टर मोहित सूरी संग शादी करके घर बसा लिया था. शादी के 2 साल बाद कपल ने बेटी का वेलकम किया. फिर दोनों बेटे के पेरेंट बने.
Photo: Instagram @uditaagoswami
मोहित सूरी संग शादी के बाद उदिता शोबिज से दूर हो गईं. वो किसी प्रोजेक्ट में दिखाई नहीं दीं. आखिरी बार वो साल 2012 में फिल्म 'डायरी ऑफ ए बटरफ्लाई' में नजर आई थीं.
Photo: Instagram @uditaagoswami
एक्ट्रेस के इंस्टा बायो के हिसाब से वो अब डीजे (डिस्क जॉकी) बन चुकी हैं. एक्ट्रेस अब एक्टिंग छोड़कर अपनी शादी, बच्चों और म्यूजिक करियर को बैलेंस कर रही हैं.
Photo: Instagram @uditaagoswami