41 की एक्ट्रेस ने बेटे को दिया जन्म, झेल चुकी मिसकैरेज का दर्द, बोली- मुश्किल था...

6 Apr 2024

Credit: Instagram

बधाई हो! बॉलीवुड डीवा आरती छाबड़िया मां बन गई हैं. उन्होंने 4 मार्च को बेबी बॉय को जन्म दिया, जिसका नाम उन्होंने युवान रखा है.

मां बनीं आरती छाबड़िया

हिंदुस्तान टाइम्स को दिये इंटरव्यू में आरती ने अपना मदरहुड एक्सपीरिएंस शेयर किया है. उन्होंने बताया कि इस उम्र में उनके लिये मां बनना आसान नहीं था.

एक्ट्रेस कहती हैं- जब आप 41 की उम्र में डिलीवरी कर रहे होते हैं, तो ये उतना आसान नहीं होता है जितना कि 20s या 30s में होता है. पास्ट में मैं फेल्ड प्रेग्नेंसी का सामना कर चुकी हूं.

'इसलिए मैं वक्त से पहले इसकी बात नहीं करना चाहती थी. मैं इसे छिपाऊंगी नहीं, क्योंकि ये नॉर्मल है. आखिरकार, मैं एक इंसान हूं. उन्होंने कहा कि इस दौरान मैंने बहुत सी समस्याएं झेलीं.' 

'लोगों को लगता है कि ये तो एक्ट्रेस है, इसके लिए तो आसान है, पैसा देकर काम हो जाएगा. पर ऐसा नहीं है. प्रेग्नेंसी ट्रीटमेंट की वजह से मेरी बॉडी पर बुरा असर पड़ा.'

'दवाएं अलग तरह से रिएक्ट कर रही थीं. मेरी बॉडी आउट ऑफ शेप हो गई थी. मेरे डबल चिन हो रही थी. मैं एक से अधिक साइकल करने के लिए तैयार नहीं थी, मैं पूरी तरह थक चुकी थी.'

2019 में आरती की शादी विशारद बीडासी से हुई थी, जिसके बाद वो ऑस्ट्रेलिया चली गई थीं. उन्होंने कहा- ऑस्ट्रेलिया में हम कोविड में फंस गये थे. ये पल काफी तनावपूर्ण था.

'तनाव में आप कभी कंसीव नहीं कर सकते. इसलिए जब मैंने कंसीव किया, तो मिसकैरज हो गया था. वो सब हमारे लिये काफी मुश्किल था. लेकिन बेटे के जन्म के बाद सारी मुश्किलें कम लग रही हैं.'

'ऐसा लग रहा है कि मैंने जितना भी कुछ झेला सब सफल रहा. मां बनने के बाद मैं खुद को काफी स्ट्रांग समझ रही हूं.' 

एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि प्रेग्नेंसी के दौरान उन्होंने जिस तरह के कपड़े, उससे किसी को पता नहीं चला कि वो मां बनने वाली हैं.  

डिलीवरी के बाद वो काम पर लौटने के लिए तैयार हैं. कुछ फिल्में पाइपलाइन में हैं, जिसकी शूटिंग वो जल्द ही शुरू करेंगी.