41 की उम्र में दूसरी प्र‍ेग्नेंसी, गौहर खान के ल‍िए हुई मुश्किल, पति से भी दूरी बनाई!

1 July 2025

Credit: @gauaharkhan

मशहूर टीवी एक्ट्रेस गौहर खान जल्द ही दूसरी बार मां बनने वाली हैं. प्रेग्नेंसी में भी वो सुपर एक्टिव हैं. परिवार को संभालने के साथ वो काम भी कर रही हैं. 

प्रेग्नेंसी में गौहर का कैसा है हाल?

गौहर ने अब न्यूज 18 संग बातचीत में अपनी सेकंड प्रेग्नेंसी जर्नी पर बात की है. एक्ट्रेस ने बताया कि वो दूसरी बार प्रेग्नेंसी एक्सपीरियंस कर रही हैं, लेकिन फिर भी वो इस बार नई चुनौतियों का सामना कर रही हैं. 

सेकंड प्रेग्नेंसी पर गौहर बोलीं- मैं ये नहीं कह सकती कि इस बार मैं ज्यादा चिल हूं, क्योंकि मेरी दूसरी प्रेग्नेंसी ज्यादा मुश्किल है. हर एक प्रेग्नेंसी अलग होती है. हर बार आपकी फीलिंग्स अलग होती हैं.

'प्रेग्नेंसी को लेकर कई तरह के मिथक हैं, लेकिन इसका पूरा एक्सपीरियंस बहुत पर्सनल होता है. हर महिला में ये एक्सपीरियंस अलग हो सकता है. आप ये नहीं कह सकते कि प्रेग्नेंसी में यही होता है तो यही होगा.'

गौहर आगे बोलीं- मैं यह नहीं कह रही कि मेरी सेकंड प्रेग्नेंसी मेंटली मुश्किल है, क्योंकि मुझे अब इससे डील करना आता है, लेकिन फिजिकली ये उससे काफी अलग है, जब मैं पहली बार प्रेग्नेंट हुई थी.

'प्रेग्नेंसी के पहले तीन महीने सबसे ज्यादा मुश्किल होते हैं. आपको चक्कर आते हैं, हर टाइम लो फील होता है, टेस्ट बदल जाता है, कमजोरी महसूस होती है.'

'जैद मुझे कॉल करते थे और मुझे उनसे बात करने में कोई दिलचस्पी नहीं होती थी, क्योंकि मैं इतना ज्यादा थका हुआ फील करती थी. मुझे लग रहा था कि फिजिकली मैं खुद की भी हेल्प नहीं कर पा रही हूं.'

गौहर ने आगे ये भी कहा कि जो महिलाएं प्रेग्नेंसी में बाहर काम करने नहीं जाती हैं और घर में रहती हैं, प्रेग्नेंसी उनके लिए भी काफी मुश्किल होती है, क्योंकि घर में भी महिलाओं को काफी ज्यादा काम करने पड़ते हैं. 

बता दें कि गौहर खान ने 2020 में जैद दरबार से शादी की थी. 41 की उम्र में वो दूसरी बार मां बनने वाली हैं.