11 साल छोटी हैं शोएब मलिक की तीसरी दुल्हन, पहले पति से लिया तलाक, विवादों से रहा नाता

20 JAN 2024

Credit: Sana\Shoaib

सानिया मिर्जा एक बार फिर अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं, क्योंकि शोएब मलिक ने तलाक की चर्चा के बीच पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद संग तीसरा निकाह कर लिया है. 

11 साल छोटी हैं शोएब की नई दुल्हन

शोएब मलिक ने 20 जनवरी की दोपहर अपनी तीसरी शादी की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं. शोएब की शादी की तस्वीरों ने फैंस के बीच हलचल मचा दी है. 

श्वेता तिवारी 

बता दें कि शोएब मलिक ने अपने से 11 साल छोटी एक्ट्रेस सना जावेद को दुल्हनिया बनाया है. सना 30 साल की हैं, जबकि शोएब मलिक 41 साल के हैं. 

श्वेता तिवारी 

सना जावेद संग शोएब मलिक की जहां ये तीसरी शादी है, तो वहीं सना ने भी दूसरी शादी रचाई है. सना जावेदी की पहली शादी 2020 सिंगर Umair Jaswal से हुई थी. 

श्वेता तिवारी 

लेकिन दोनों का रिश्ता चल नहीं पाया था. नवंबर 2023 में दोनों का तलाक हो गया था. पहले पति संग तलाक के बाद सना ने शोएब मलिक संग इंटीमेट वेडिंग की है.

श्वेता तिवारी 

सना जावेद की बात करें तो वो पाकिस्तानी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस हैं. उन्होंने साल 2012 में शहर-ए-जात से डेब्यू किया था.

श्वेता तिवारी 

इसके बाद उन्होंने एक के बाद एक कई टीवी शोज में काम किया. हालांकि, उन्हें पहचान रोमांटिक ड्रामा Khaani से मिली थी.

श्वेता तिवारी 

बता दें कि शोएब मलिक की दुल्हन अपनी एक्टिंग के साथ विवादों में भी रह चुकी हैं. एक बार सना जावेद ने एक फेमस पाकिस्तानी मॉडल मनाल सलीम को 'दो टके की मॉडल' कह डाला था, जिसपर खूब बवाल हुआ था.

श्वेता तिवारी