स्ट्रेस-जिम्मेदारियों के बोझ से थकीं 'कांटा लगा गर्ल', लिया ब्रेक, बोलीं- अकेली...

24 Mar 2024

फोटो- शेफाली जरीवाला

41 साल की एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला ने स्क्रीन से थोड़े समय के लिए ब्रेक लिया है. वो अकेले वेकेशन पर गई हुई हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में शेफाली ने वेकेशन के बारे में बताया.

अकेले घूमने गईं शेफाली

'कांटा लगा गर्ल' ने कहा- मैं पिछले काफी समय से सिर्फ काम कर रही थी. ऐसे में मैंने खुद को फिक्स करने के लिए एक ब्रेक लेना सही समझा. 

शेफाली आजकल 'शैतानी रस्में' में नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने कहा- पिछले कुछ महीनों से मैं लगातार काम कर रही हूं. स्टेज परफॉर्मेसेस दे रही हूं. मुझे समय नहीं मिल पा रहा था. 

"टीवी शोज के अलावा मैं अपने पिता की भी देखभाल कर रही हूं. वो काफी समय से बीमार चल रहे हैं. बेडरेस्ट पर हैं, ऐसे में मुझे उन्हें भी देखना था."

"हालांकि, वो पहले से अब बेहतर हैं. मैं खुद को थोड़ा टाइम देना चाहती थी. स्ट्रेस और परिवार से जुड़ी जिम्मेदारियां इतनी ज्यादा हो गई थीं कि संभाल नहीं पा रही थी."

"मैं अकेले वेकेशन पर इसलिए आई, क्योंकि मेरे पास खुद को बेहतर ढंग से जानना का चांस था. मेरे लिए ये काफी अच्छा एक्स्पीरियंस रहा."

बता दें कि शेफाली जरीवाला ने दूसरी शादी एक्टर पराग त्योगी से की. दोनों शादीशुदा लाइफ में बेहद खुश हैं. पराग भी एक्ट्रेस को उनकी लाइफ जीने का स्पेस देते हैं.