29 March 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम

लंबे बाल, हाथों में ग्लव्ज, डीप नेक जंपसूट में एक्ट्रेस, एक्सप्रेशन्स देखकर डरे यूजर्स

शमा का लेटेस्ट फोटशूट

41 साल की शमा सिकंदर अक्सर ही अपने फोटोशूट को लेकर चर्चा में रहती हैं.

इस बार शमा का एकदम अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है. 

ब्लैक प्लंजिंग नेकलाइक बॉडी फिटेड जंपसूट में शमा नजर आ रही हैं. 

इसके साथ एक्ट्रेस ने लंबे बाल, न्यूड मेकअप और स्मोकी आई मेकअप कैरी किया है. 

हाथों में साटिन के ग्लव्ज पहने हैं. ऊंगलियों से बंदूक बनाकर इशारे करती नजर आ रही हैं.

फोटोशूट में शमा के एक्सप्रेशन्स ऐसे हैं कि कोई भी इन्हें देखकर डर जाए.

कुछ लोग तो शमा के इस लुक को कायली जेन्नर के लुक से कंपेयर कर रहे हैं. 

कुछ तो शमा का यह लुक पसंद भी आया है. एक्ट्रेस की तारीफों के पुल बांध रहे हैं.

जो भी कहो शमा के इस ऑल ब्लैक लुक पर काफी मिक्स्ड रिएक्शन्स आ रहे हैं.