शादी के बाद फ्लॉप हुआ 41 साल की एक्ट्रेस का करियर, शोबिज को कहा अलविदा?

फोटोज- इंस्टाग्राम

 15 July 2023

टेलीविजन-बॉलीवुड एक्ट्रेस शमा सिकंदर अपनी ग्लैमरस अदाओं को लेकर अकसर चर्चा में रहती हैं. वो सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं, लेकिन पर्दे से गायब दिख रही हैं. 

शमा को आई शोबिज की याद

ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में उन्होंने शोबिज से दूर रहने की वजह बताई. ये भी कहा कि शादी की वजह से वो स्क्रीन से दूर नहीं हुई हैं. 

शमा कहती हैं- मेरी शादी से मेरे काम का कोई लेना-देना नहीं है. मैंने अपने काम को पहले रखा है. मैंने एक्टिंग नहीं छोड़ी है. मैं एक्टर हूं और हमेशा रहूंगी.

'बॉलीवुड और ओटीटी में मुझे काम करने का मौका मिला, लेकिन अफसोस बात नहीं पाई. मैं सोशल मीडिया पर एक्टिव हूं और वहां एक्टिंग कर रही हूं.'

'मुझे पता है कि मैं एक अच्छी एक्ट्रेस हूं और अपने प्रोजेक्ट्स के जरिए इसे साबित भी करूंगी. मुझे काम की कोई दिक्कत नहीं रही है, बस ये सही प्रोजेक्ट चुनने के बारे में है.'

शमा कहती हैं- अब मैं लाइफ में स्टेबल हो चुकी हूं. मैं शादीशुदा लाइफ में खुश हूं और उसे एंजॉय कर रही हूं. शादी के बाद वो अच्छे प्रोजेक्ट्स की तलाश में हैं. 

एक्ट्रेस ने 1998 में 'प्रेम अगन' मूवी से बॉलीवुड डेब्यू किया था. आखिरी बार उन्हें 2019 में फिल्म Bypass Road में देखा गया था.

फिल्मों के अलावा वो टेलीविजन शोज के लिए भी जानी जाती हैं. उन्होंने 'ये मेरी लाइफ है' और 'बालवीर' जैसे सीरियल्स में काम किया है. 

2022 मार्च में उन्होंने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जेम्स मिलिरॉन संग शादी रचाई थी.