8 January 2023
Source - Instagram
41 साल की एक्ट्रेस ने गुलाबी बिकिनी में उड़ाया गर्दा, फोटोज वायरल
शमा सिकंदर ने एक बार फिर अपने ग्लैमरस लुक से फैंस को सरप्राइज कर दिया है.
संडे मॉर्निंग शमा सिकंदर ने सोशल मीडिया पर पिंक कलर की बिकिनी में तस्वीरें शेयर की हैं.
शमा सिकंदर की तस्वीरों ने ठंड के मौसम में फैंस के दिलों में आग लगा दी है.
बिकिनी में शमा सिकंदर कहर ढाती नजर आ रही हैं.
तस्वीरों में शमा सिकंदर को मस्ती करते हुए अलग-अलग पोज देते हुए देखा जा सकता है.
कहना गलत नहीं होगा कि शमा सिकंदर की फोटोज ने लोगों का वीकेंड बना दिया है.
हर कोई एक्ट्रेस की तारीफ करता नजर आ रहा है.
वैसे ये पहला मौका नहीं है जब शमा सिकंदर ने अपनी फोटोज से लोगों के दिलों में हलचल मचाई है.
शमा सिंकदर अकसर ही अपने सिजलिंग लुक लोगों से का दिल चुराती नजर आती हैं.
ये भी देखें
पहले ही दिन Bigg Boss में हलचल, आपस में भिड़े घरवाले, कुनिका ने जमाया रौब-हीरोगिरी...
'24 साल के लड़के करते हैं प्रपोज', तलाकशुदा एक्ट्रेस की सलमान ने खोली पोल, बोलीं- बेटे की उम्र...
घर आई 'नन्ही राजकुमारी', आशीर्वाद देने घर आए किन्नर, एक्टर की हुई पैसों को लेकर बहस!
बिग बॉस में बॉयफ्रेंड बनाएंगी 21 साल की अशनूर, कैमरे पर करेंगी रोमांस? बोलीं- 3 महीने में..