41 साल की शमा सिकंदर आजकल स्क्रीन से तो दूर हैं पर खुद को लेकर फैन्स के बीच बज जरूर बनाकर रखती हैं.
शमा का ऊप्स मोमेंट
सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उनसे कनेक्टेड रहती हैं. हाल ही में शमा ने खुद का एक वीडियो शेयर किया.
रेड लिपस्टिक, डीप नेक क्रॉप टॉप और बॉडी फिटेड स्कर्ट में शमा कहर ढाती नजर आईं.
पर टॉप का नेक इतना डीप कट में था कि एक्ट्रेस ऊप्स मोमेंट का शिकार हो गईं.
थोड़ा अनकम्फर्टेबल महसूस करते हुए शमा ने फोटोशूट तो पूरा कराया, पर डीप नेक को बार-बार वह ठीक करती रहीं.
अपनी इस ड्रेस के साथ शमा ने बालों को पोनीटेल में बांधा हुआ था और ग्रीन एमरेल्ड नेकपीस पहना था जो डायमंड का था.
न्यूड मेकअप और हाई हील्स के साथ शमा ने अपने लुक को कम्प्लीट किया हुआ था.
फैन्स एक्ट्रेस को ट्रोल कर रहे हैं. उनका कहना है कि जब डीप नेक संभाला नहीं जाता तो फिर पहनना क्यों है?
वीडियो शेयर करते हुए शमा ने कैप्शन में लिखा है- ऊप्स, ये क्या हो गया. हालांकि, उन्होंने यह मजाक में लिखा है.