फोटोज- इंस्टाग्राम
41 साल की शमा सिकंदर स्क्रीन से तो गायब हैं, पर सोशल मीडिया पर फैन्स को पल-पल के अपडेट्स देती नजर आती हैं.
आजकल एक्ट्रेस विदेशी पति संग वेकेशन पर गई हुई हैं. इस दौरान की उन्होंने कुछ फोटोज शेयर की हैं.
इन फोटोज में शमा स्विमिंग पूल के अंदर नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने नियॉन बिकिनी पहनी हुई है.
कैमरे में देखकर शमा हंसती-मुस्कुराती दिख रही हैं. फोटोज शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन भी लिखा है.
शमा का कहना है कि मैं एक बात सोच रही थी कि पक्का मैं अपने पिछले जनम में एक मर्मेड थी.
इसी के साथ शमा ने बताया है कि उन्हें पानी में रहना बहुत पसंद है. जहां भी वह जाती हैं, स्विमिंग पूल के मजे जरूर लेती हैं.
शमा को पहाड़ों से ज्यादा बीच पसंद है. बिकिनी में अक्सर ही एक्ट्रेस अपनी तस्वीरें शेयर करती नजर आती हैं.
बता दें कि बीते साल ही शमा ने गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग की. इनका हसबैंड विदेशी है.
पर आजकल वह मुंबई में रह रहे हैं. पेशे से ऑन्त्रप्रिन्यॉर हैं. उनका खुद का बिजनेस है.