1 April 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम

ब्राउन बिकिनी में कहर ढा रहीं शमा सिकंदर, फैन्स बोले- हाय गर्मी!

शमा ने ढाया कहर

41 साल की एक्ट्रेस शमा सिकंदर सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरती हैं. 

टीवी और फिल्मों से शमा भले ही दूर हों, पर फैन्स के बीच उन्होंने खुद को लेकर बज जरूर बनाया हुआ है. 

जब भी इनकी प्रोफाइल देखो, नई फोटो अपलोड हुई दिख ही जाती है. 

फैन्स, शमा के पीछे दीवाने रहते हैं. फिर चाहे वह पर्सनल लाइफ में कुछ भी क्यों न कर रही हों.

हाल ही में शमा सिकंदर ने खुद की ब्राउन बिकिनी में एक फोटो पोस्ट की.

देखते ही देखते यह सोशल मीडिया पर वायरल होती नजर आई.

शमा सिकंदर इस फोटो में बिकिनी पहनकर स्विमिंग पूल के किनारे बैठी हुई हैं. मौसम का मजा ले रही हैं. 

शमा की टोन्ड फिगर को देखकर फैन्स काफी इंप्रेस हो रहे हैं. कॉमेंट सेक्शन में तारीफों के पुल बांध रहे हैं.

एक फैन ने लिखा, "शमा, गर्मी का मजा लूट रही हैं. वाह, दिन बन गया हमारा."