12 March 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम

41 साल की एक्ट्रेस का 'बेबी डॉल' लुक, कातिलाना अंदाज पर फिदा हुए फैन्स

शमा पर फिदा हुए फैन्स

शमा सिकंदर के क्या ही कहने, जब- जब अपनी कोई फोटो पोस्ट करती हैं, तहलका मचा देती हैं. 

आज तो फैन्स की इनपर से नजरें, हट ही नहीं पा रही हैं. हर कोई इनका दीवाना हो रहा है. 

शमा की उम्र भले ही 41 साल हो, पर अंदाज काफी कातिलाना दिखता है. 

बॉडी को मेनटेन रखने के लिए शमा काफी एक्सरसाइज करती हैं. डायट का भी ध्यान रखती हैं. 

इस बार जो शमा सिकंदर ने फोटो शेयर की है, उसे देखकर तो फैन्स के दिलों की धड़कनें ही रुक गई हैं. 

फेंडी ब्रैंड की ब्लैक एंड ब्राउन मोनोकनी में शमा कहर ढाती दिख रही हैं. 

इस मोनोकनी के किनारी पर येलो पट्टी है. इसे शमा ने जालीदार स्टॉकिंग्स के साथ कैरी किया है. 

स्मोकी आई मेकअप, न्यूड लिपस्टिक और कानों में बड़े से हूप्स के साथ लुक को कम्प्लीट किया है.

और हाथों में पहने वेलवेटी ग्लवज तो इनके लुक में चांर चांद लगा रहे हैं. फैन्स इन्हें कुछ और नहीं, बस 'बेबी डॉल' बुला रहे हैं.