कई बार होता है कि एक्ट्रेसेस इंटीमेट सीन देकर चर्चा में आ जाती हैं. पर कई बार इन्हीं सीन्स के लिए एक्ट्रेसेस की इमेज बन जाती है. जिसकी वजह से उन्हें काफी कुछ सहना पड़ता है. एक्ट्रेस राजश्री देशपांडे के साथ भी ऐसा ही हुआ.
Zoom संग बातचीत में उन्होंने बताया कि 'सेक्रेड गेम्स' के बाद उन्हें 'पॉर्न एक्टर' का टैग दे दिया गया था. वो कहती हैं- 'सेक्रेड गेम्स' में मेरे इंटीमेट सीन्स वाले वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे.
'सीन्स ना सिर्फ वायरल हुए, बल्कि उनके साथ छेड़छाड़ करके उन्हें सोशल मीडिया पर शेयर किया गया. इसके बाद मुझे इस तरह की फिल्में ऑफर होने लगीं. मुझे लेकर बहुत सारी कहानियां लिखी जा रही थीं.'
'पर मैं बता दूं कि मैंने अकेले वो सीन शूट नहीं किया था. उसमें नवाजुद्दीन भी शामिल थे. डायरेक्टर अनुराग कश्यप, एडिटर और DOP वाले भी शामिल थे. उनसे किसी ने कुछ नहीं पूछा.'
'किसी ने नवाजुद्दीन से नहीं कहा कि तुम इसका हिस्सा क्यों थे. अनुराग कश्यप से नहीं पूछा कि तुमने इसे शूट क्यों किया. या फिर एडिटर से नहीं कहा गया कि इस पर कट लगा देना चाहिए थे.'
राजश्री कहती हैं कि जो कुछ हुआ वो उस पर रोना नहीं चाहती हैं. वो चाहती हैं कि इस पर चर्चा हो. 'मैं इंटीमेट सीन करने में काफी कंफर्टेबल थी. मुझे खुशी है कि मैंने सीरीज में सुभद्रा का रोल निभाया.'
'हमारी सोसायटी की दुर्भाग्य यही है कि हम पीरियड्स पर तक बात नहीं करना चाहते हैं, फिर सेक्स तो भूल जाइए.'