मां बनने के बाद हिला प्रियंका का कॉन्फिडेंस, बोलीं- कमजोर हो गई...

21 Oct 2023

Credit: प्रियंका चोपड़ा इंस्टाग्राम

ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. वो अकसर अपनी पर्सनल लाइफ और प्रोफशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं.

कितनी बदली प्रियंका की लाइफ 

वहीं अब एक इंटरव्यू में उन्होंने मदरहुड पर बात की. Today.com से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा- मातृत्व ने मुझे पहले से ज्यादा नाजुक बना दिया है.

कई न्यू मॉम की तरह मेरे मन में भी कई सवाल चलते रहते हैं. मुझे नहीं पता कि मां बनने के बाद मेरे आत्मसम्मान या आत्मविश्वास पर असर पड़ा है या नहीं, पर इसने मुझे पहले से अधिक सतर्क बना दिया है.

 मैं हर दिन सोचती हूं कि क्या गलती करने जा रही हूं. या कुछ गड़बड़ तो नहीं होगी.

 मुझे लगता है कि अब मुझे खुद को याद दिलाना होगा कि मैं एक आत्मविश्वासी महिला हूं और ये कर सकती हूं.

प्रियंका बताती हैं कि बचपन से ही उनके पेरेंट्स ने उन्हें अपनी रखना सीखाया. अब वो भी अपनी बेटी मालती को ऐसी ही परवरिश दे रही हैं.