7 साल से टीवी से दूर एक्टर, इनसिक्योरिटीज से हुआ परेशान, बोला- अब वापसी...

10 Mar 2024

फोटो- नमन शॉ

एक्टर नमन शॉ पूरे 7 साल बाद टीवी की दुनिया में वापस कदम रख रहे हैं. तबसे ब्रेक पर थे. सीरियल 'मंगल लक्ष्मी' से ये कमबैक कर रहे हैं. 

नमन कर रहे वापसी

नमन ने अपनी जर्नी की शुरुआत 'कसम से', 'कसौटी जिंदगी की' और 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' से की थी. इसके बाद एक्टिंग से ब्रेक लेना इन्होंने सही समझा. 

नमन ने कमबैक पर कहा- मैंने पहले कई टीवी शोज किए और फिर ब्रेक ले लिया. पिछले 6 सालों से मैं कैमरे के पीछे से काम कर रहा हूं.

"मेरी पत्नी का प्रोडक्शन हाउस है और मैं उसे सीखने और समझने की कोशिश कर रहा था. इसलिए मैं उसके साथ काम कर रहा था."

"मैं टीवी के साथ पिछले 20 सालों से जुड़ा हूं, पर मैंने करियर में ब्रेक लेना उस समय ठीक समझा. उस समय मेरे अंदर बतौर एक्टर काफी इनसिक्योरिटीज आ गई थीं."

"मैं कुछ सिक्योर खुद के लिए ढूंढ रहा था. मैं सीखना चाहता था कि कैमरे के पीछे भी कैसे काम होता है और किस तरह वो किया जाता है."

"मैं 7 साल बाद टीवी पर वापसी कर रहा हूं. मैंने अबतक एक अच्छे बेटे, पिता और लवर के रोल्स किए हैं जो पॉजिटिव भी रहे. पहली बार मैं ग्रे किरदार निभा रहा हूं."