बच्चे के लिए एक्टिंग से लिया ब्रेक, 5 साल बाद 'संस्कारी बेटे' का धांसू कमबैक, मिलेगी खोई पहचान?

24 Feb 2024

Credit: Naman Shaw

नमन शॉ एक समय पर टीवी के चॉकलेटी हीरो के नाम से जाने जाते थे. लेकिन फिर अचानक नमन टीवी की दुनिया से गायब हो गए.

एक्टर का कमबैक

फैंस नमन को फिर से स्क्रीन्स पर देखने के लिए बेताब थे और अब फैंस की ये ख्वाहिश पूरी हो चुकी है. एक्टर ने 5 साल के लंबे गैप के बाद टीवी सीरियल 'मंगल लक्ष्मी' से अपना कमबैक किया है. ये शो 27 फरवरी से शुरू हुआ है. 

सालों बाद नमन को फिर से टीवी पर देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. लेकिन इस बार नमन थोड़े अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं. 

दरअसल, एक्टर ने करियर में हमेशा एक संस्कारी बेटे और आदर्श पति का रोल किया है, लेकिन मंगल लक्ष्मी शो में नमन निगेटिव किरदार में दिखाई दे रहे हैं, जो फैंस के लिए काफी रिफ्रेशिंग है. 

 नमन के करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2005 में टीवी शो 'काव्यांजलि' से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था. इसके बाद वो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'कसौटी जिंदगी की', 'साथ निभाना साथिया' जैसे शोज में दिखे.

नमन को आखिरी बार साल 2019 में खतरा खतरा खतरा में देखा गया था. फिर उन्होंने एक्टिंग से ब्रेक ले लिया. एक्टर ने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में अपने ब्रेक का कारण भी रिवील किया. 

टाइम्स नाऊ संग बातचीत में नमन ने कहा कि उन्होंने टेलीविजन से ब्रेक अपने बेटे की वजह से लिया था, क्योंकि वो बेटे संग अपना कीमती टाइम स्पेंड करना चाहते थे. 

हालांकि, अब बेटे के थोड़ा बड़ा होने पर नमन ने 'मंगल लक्ष्मी' शो से अपना कमबैक किया है. एक्टर खुश हैं कि उन्हें सही समय पर एक अच्छा शो मिला है. अब देखते हैं उन्हें इस सीरियल से अपनी खोई हुई पहचान वापस मिलती है या नहीं.