एक्टिंग करने के लिए जब मोना सिंह इंडस्ट्री में आई थीं जो उन्होंने अपने हिस्से के कई उतार-चढ़ाव देखे.
मोना ने शेयर किया डरावना एक्स्पीरियंस
हाल ही में एक इंटरव्यू में मोना ने बताया कि वह उस समय 20 साल की थीं. ऑडिशन देने मुंबई से पुणे तक जाती थीं.
इस दौरान उनकी मुलाकात कई अजीब लोगों से हुई, जिन्होंने उन्हें काफी अनकम्फर्टेबल महसूस कराया.
मोना ने कहा- कई लोग तो ऐसे होते थे जो मौके पर चौका मारना चाहते थे, लेकिन मैं शायद स्मार्ट थी कि उनकी बातों में नहीं आई.
"सही स्पेस में रहकर मैंने सही वक्त में बैकऑफ कर दिया. मैं कॉलेज से निकली ही थी कि एक्टिंग करना का सोचा."
"मैं मुंबई में नई थी और काफी मासूम भी. पर मैं इतना जरूर समझती थी कि किसकी नजर खराब है और किसकी नहीं."
"मैं कई ऐसे लोगों से मिली, जिन्होंने मुझे सिर्फ असहज ही नहीं, बल्कि खराब महसूस कराया."
"मेरा वो एक्स्पीरियंस काफी डरावना था. पर मैंने खुद को इन चीजों से दूर रखा. एक्टिंग के मामले में मैं खुद को ब्लेस्ड महसूस करती हूं."
"जब मुझे काम मिलने लगा तो मैंने अच्छे, खुश और समझदार लोगों के साथ काम किया."