टीवी के पॉपुलर शो 'जस्सी जैसी कोई नहीं' में जस्सी का रोल अदा करने वाली एक्ट्रेस मोना सिंह सीरियल को लेकर एक इंटरव्यू में नॉस्टैल्जिक हुईं.
एक्ट्रेस ने बताया कि सीरियल के दौरान कोई भी उनका को-स्टार नहीं जानता था कि आखिर वह रियल लाइफ में दिखती कैसी हैं?
मेकर्स की ओर से उन्हें साफ तौर पर इंस्ट्रक्शन्स दिए गए थे कि उन्हें अपनी रियल आइडेंटीटी किसी को भी बतानी नहीं है. शो के लिए मोना ने अपनी पर्सनल हाइजीन में काफी सैक्रीफाइस किया.
मोना ने कहा- उस जमाने में कॉन्ट्रैक्ट्स काफी सख्त होते थे. मैंने रियल लाइफ में किसी को अपना नाम तक नहीं बताया था. मेरा पहला अवॉर्ड जस्मीत वालिया के नाम से मुझे मिला था. मोना सिंह के नाम से नहीं.
"प्रेस ने पता नहीं कहां से मेरा एड्रेस निकाल लिया. मुझे न जाने कितने दिन होटल में रहना पड़ा. वहीं से मैं जस्सी बनकर निकलती थी. मेरी गाड़ी तक उस दौरान मैंने बदली थी."
"मुझे कोई भी ब्यूटी प्रोडक्ट इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं थी. ना तो बॉडी वैक्स, न थ्रेडिंग, न आईब्रोज. यहां तक की फेस ब्लीच तक के लिए मुझे मना किया गया था, क्योंकि मेरा रोल ऐसा था, जिसमें मेरे फेस पर हेयर दिखने चाहिए थे."
"मुझपर इतनी सारी पाबंदियां लगाईं कि मैंने कोई ब्यूटी प्रोडक्ट यूज नहीं किया. मेकर्स ने मुझे सख्ती से क्योंकि मना कर दिया था."