23 July 2025
PHOTO: Instagram @kalkikanmani
एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हेडलाइंस में हैं. एक्ट्रेस ने प्रेग्नेंसी, शादी और तलाक पर खुलकर बात की है.
PHOTO: Instagram @kalkikanmani
कल्कि सालों तक इजरायली संगीतकार गाय हर्शबर्ग संग लिवइन में रही थीं. 2020 में उन्होंने बेटी सैफो का वेलकम किया. बिना शादी मां बनने पर उन्हें ट्रोल किया गया था.
PHOTO: Instagram @kalkikanmani
अब एक्ट्रेस ने ट्रोलिंग पर चुप्पी तोड़ी है. जूम को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा- शादी से पहले से मां बनने पर बहुत से लोगों ने मुझे शर्मिंदा करने की कोशिश की.
PHOTO: Instagram @kalkikanmani
'मैं इस बात से हैरान थी कि लोग मेरी प्रेग्नेंसी को लेकर कितने चिंतित थे. ये उन चीजों में से एक है जो मुझे पता है कि कोई बड़ी बात नहीं है.'
PHOTO: Instagram @kalkikanmani
'लेकिन बहुत से लोगों के लिए ये बड़ी बात है. जब मैं प्रेग्नेंट हुई और शादीशुदा नहीं थी, तो ये कितनी बड़ी बात थी. वो ऐसे थे जैसे आप शादी के बिना प्रेग्नेंट कैसे हो गईं?'
PHOTO: Instagram @kalkikanmani
'ये 18वीं सदी में इस्तेमाल होने वाला शब्द है. मुझे ये समझ नहीं आता कि क्या आप शेक्सपियर के नाटक में हैं? मैं अपने पार्टनर के साथ रह रही थी. हम कई सालों से साथ थे.'
PHOTO: Instagram @kalkikanmani
'हमारा एक बच्चा हुआ, ये नॉर्मल है. यही होता है. मुझे लगता है कि हम कभी-कभी समाज में झूठ में जी रहे होते हैं.'
PHOTO: Instagram @kalkikanmani
बेटी के जन्म के बाद कल्कि और हर्शबर्ग ऑफिशियल शादी के बंधन में बंधे. इससे पहले कल्कि ने 2011 में फिल्ममेकर अनुराग कश्यप से शादी की थी और 2015 में दोनों का तलाक हो गया.
PHOTO: Instagram @kalkikanmani