9th November 2022 Source - Instagram

41 साल की मॉडल ने पहनी ऐसी ड्रेस, इवेंट में सब देखते रह गए 

हॉलीवुड सिंगर एशले रॉबर्ट्स सोशल मीडिया पर चर्चा का टॉपिक बनी हुई हैं.

Source - Instagram

 8 नवंबर को 41 साल की एशले रॉबर्ट्स ने Glamour Women of the Year Awards 2022 में शिरकत की थी. 

Source - Instagram

अवॉर्ड नाइट में एशले रॉबर्ट्स डीपनेक लाइन वाली शीर ड्रेस में पहुंची थी, जिसमें हर कोई उन्हें ताकता ही रह गया. 

Source - Instagram

स्टाइलिश शीर ड्रेस, ओपन हेयर और ग्लॉसी मेकअप में सिंगर की अदाएं देखने लायक थीं. 

Source - Instagram

एशले रॉबर्ट्स ने स्माइल के साथ कैमरे पर कॉन्फिडेंट होकर पोज दिये और महफिल लूट ली. 

Source - Instagram

एशले रॉबर्ट्स का ये टशन और फैशन स्टेटमेंट देख कर यकीन करना मुश्किल है कि वो 41 साल की हैं. 

Source - Instagram

फैशन सेंस के साथ-साथ सिंगर की फिटनेस भी हैरान कर देने वाली है.

Source - Instagram

 हॉलीवुड सिंगर एशले रॉबर्ट्स ने खुद को इस तरह मेंटेन किया हुआ कि वो जिस भी इवेंट में पहुंचती हैं, लोग उनकी बातें किए बिना नहीं रह पाते हैं. 

Source - Instagram

एशले सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं. फैंस से कनेक्शन बनाये रखने के लिए वो वीडियो-फोटोज शेयर करती रहती हैं. 

Source - Instagram