20 Aug 2025
PHOTO: Instagram @gauaharkhan
एक्ट्रेस गौहर खान के घर एक बार फिर खुशियां दस्तक देने वाली हैं. गौहर शादी के चार साल बाद दूसरी बार मां बनने वाली हैं.
PHOTO: Instagram @gauaharkhan
19 अगस्त को एक्ट्रेस ने परिवार और दोस्तों संग बेबी शावर का जश्न मनाया. एक्ट्रेस के बेबी शावर की फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
PHOTO: Instagram @gauaharkhan
गौहर बेबी शावर में ड्रीमी डेकोरेशन चाहती थीं और हुआ भी वैसा ही. गौहर के बेबी शावर का डेकोरेशन मिनिमल लेकिन क्लासी था.
PHOTO: Instagram @gauaharkhan
जश्न के दौरान उन्होंने येलो ड्रेस पहनी, जिसमें वो बेहद खूबसूरत नजर आईं. गौहर ने पति संग केट काटा.
PHOTO: Instagram @gauaharkhan
बेबी शावर में वो खुशी से चहकती दिखीं, उन्हें देखकर ऐसा लगा जैसे वो इस पल का बेसब्री से इंतजार कर रही थीं.
PHOTO: Instagram @gauaharkhan
परिवार और दोस्त भी गौहर की खुशी में खुश दिखे. हर किसी ने उन्हें आने वाले नन्हे मेहमान के लिए प्यार और आशीर्वाद दिया.
PHOTO: Instagram @gauaharkhan
गौहर खान 2020 में जैद दरबार संग शादी के बंधन में बंधी थीं. 2023 में उन्होंने अपने पहले बेबी बेटे जेहान का वेलकम किया. वहीं अब कपल दूसरे बेबी का स्वागत करने के लिए तैयार हैं.
PHOTO: Instagram @gauaharkhan