प्रेग्नेंट गौहर खान ने किया रैंप वॉक, फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, फैन्स बोले- क्या कॉन्फिडेंस है?

13 Apr 2025

Credit: Gauahar Khan

41 साल की गौहर खान दूसरी बार मां बनने वाली हैं. कुछ दिनों पहले ही पति जैद दरबार संग डांस करते हुए एक्ट्रेस ने प्रेग्नेंसी रिवील की थी. 

गौहर ने किया रैंप वॉक

गौहर अभी अपने पहले ट्रायमेस्टर में हैं. कुछ ज्यादा उनका बेबी बंप नहीं बढ़ा है. हाल ही में एक्ट्रेस को फैशन शो में देखा गया.

डिजाइनर के लिए गौहर ने रैंप वॉक की. प्रेग्नेंसी में गौहर का वजन बढ़ा नजर आ रहा है, लेकिन बेबी बंप कुछ खास नजर नहीं आ रहा.

फैन्स के बीच गौहर का ये रैंप वॉक करते हुए का वीडियो काफी देखा जा रहा है. वो खुश हो रहे हैं कि एक्ट्रेस दूसरी बार मां बनने वाली हैं. 

आउटफिट की बात करें तो गौहर ने पैंट्स और ब्लाउज के साथ दुपट्टा कैरी किया हुआ था, जिसकी किनारी पर मल्टी कलर फूल बने हुए थे. 

न्यूड मेकअप, खुले बाल और गले में एमरेल्ड डायमंड नेकलेस पहना हुआ था. रैंप वॉक करते हुए गौहर का कॉन्फिडेंस काफी गजब का नजर आ रहा था.