3 June 2025
Credit: Instagram
गौहर खान 41 साल की उम्र में दूसरी बार मां बनने जा रही हैं. दूसरी प्रेग्नेंसी में वो अपनी सारी अधूरी ख्वाहिशें पूरी कर रही हैं, जो पहली प्रेग्नेंसी में नहीं कर पाईं.
इसलिए उन्होंने यूट्यूब पर व्लॉग बनाना शुरू किया है, जिसमें वो फैन्स से प्रेग्नेंसी से जुड़ी हर छोटी-छोटी अपडेट शेयर कर रही हैं.
नए व्लॉग में उन्होंने फैन्स के सारे सवालों के जवाब दिए. एक फैन ने उनसे सवाल किया कि उन्होंने नेचुरली कंसीव किया है, या फिर किसी प्रोसेस के जरिए?
इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि 'मैं अल्लाह की शुक्रगुजार हूं. मैंने नेचुरली कंसीव किया.'
'मैंने आईवीएफ या किसी प्रोसेस का सहारा नहीं लिया. अल्लाह की मेहरबानी है, जो मैंने नेचुरली कंसीव किया है.'
'उन सभी महिलाओं को सलाम है, जिन्हें मां बनने के लिए काफी कुछ सहना पड़ता है. मैं ऊपरवाले का शुक्रिया अदा करती हूं कि मैंने नेचुरली कंसीव किया.'
'मैं सभी महिलाओं का सम्मान करती हूं, जिन्होंने जद्दोजहद से अपनी प्रेग्नेंसी अचीव की. बच्चे पैदा किए. आप सभी को मेरा प्यार.'
गौहर खान की बात करें, तो 2020 में उन्होंने जैद दरबार से शादी रचाई थी. इसके बाद 2023 में उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया. अब वो अपने दूसरे बेबी के वेलकम के लिए तैयार हैं.