XL साइज की हुई एक्ट्रेस, 41 की उम्र में दूसरी बार बनेगी मां, बोली- फर्क नहीं...

26 June 2025

Credit: Gauahar Khan

गौहर खान और जैद दरबाद दूसरी बार पेरेंट्स बनने वाले हैं. इसी साल अपने सेकेंड बेबी का इस दुनिया में स्वागत करेंगे. गौहर इस प्रेग्नेंसी को पहले से ज्यादा एन्जॉय कर रही हैं.

गौहर ने बढ़ाया वजन

उनका मानना है कि वो काम के साथ आराम भी करें. जब एक महिला प्रेग्नेंट होती है तो उसकी बॉडी में कई फिजिकल और इमोशनल बदलाव होते हैं.

हाल ही में गौहर ने बताया कि दूसरी प्रेग्नेंसी में उनका वजन काफी ज्यादा बढ़ गया है. वो XL साइज के कपड़े पहन रही हैं. जब वो 'फौजी 2' की शूटिंग कर रही थीं तो अपने वर्क कमिटमेंट्स को उन्होंने पूरा किया.

गौहर इस समय अपनी प्रेग्नेंसी के तीसरे ट्रायमेस्टर में हैं. Filmygyan संग बातचीत में एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने वजन बढ़ा लिया है.

पर दिल से बच्चा होने की एक्साइटमेंट उतनी ही है जितनी पहले बेबी के लिए थी. हर बार उम्मीद होती है कि आपको शादी करनी है. 

बच्चे करने हैं, कितने बच्चे करने हैं. करियर भी संभालना है, काम भी करना है. जब सारी चीजें होती हैं तो इस चीज को लेकर हम शुक्रगुजार महसूस करते हैं.

मेरी जिंदगी के हर पल के लिए मैं अल्लाह का शुक्रिया करती हूं और उनकी शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे हर चीज दी है. जो मैंने मांगी वो सब कुछ दिया है.