3 Feb 2024
फोटो- दलजीत कौर
41 साल की दलजीत कौर ने बीते साल मार्च के महीने में दूसरी शादी की थी. बिजनेसमैन निखिल पटेल संग कुछ समय रिलेशनशिप में रहने के बाद इन्होंने शादी करने का निर्णय लिया था.
शादी के बाद दलजीत ने इंडिया छोड़ा और केन्या जा बसीं. अब वो एक्टिंग की दुनिया में कमबैक करना चाहती हैं.
हाल ही में दलजीत अपनी एक फिल्म के प्रमोशन के लिए इंडिया आईं. ई-टाइम्स संग बातचीत में दलजीत ने कहा कि मैं सिर्फ 5 घंटे की दूरी पर बसी हूं.
"मुझे आने में समय नहीं लगेगा. मैंने अपने करियर की शुरुआत साल 2004 में की थी. 28 से ज्यादा टीवी शोज किए हुए हैं. आज मैं एक्टिंग में वापसी करना चाहती हूं."
"मैंने केन्या में रहकर अपने कुछ कास्टिंग के दोस्तों को फोन किया. उनसे बात की. तो हर किसी का ये कहना था कि मैं इंडिया छोड़ चुकी हूं. मीटिंग के लिए मैं एकदम से नहीं आ सकती हूं."
"मेरा उनसे ये कहना है कि मैं कुछ ही घंटे की दूरी पर हूं. काम चाहती हूं. टीवी के साथ ओटीटी और वेब शोज भी कर सकती हूं. मेरे अंदर वो टैलेंट आज भी है."
"एक्टिंग मेरे अंदर से नहीं गई है. शादी होकर दूसरे देश में जा बसने का मतलब ये नहीं होता कि मैंने इंडस्ट्री को भी अलविदा कह दिया है."