पहले तस्वीरें हटाईं, अब किया अनफॉलो, दलजीत का दूसरा तलाक तय! लौटीं मायके

16 Feb 2024

Credit: Instagram

पिछले साल मार्च में दलजीत कौर ने बड़े अरमानों से बिजनेसमैन निखिल पटेल के साथ दूसरी शादी रचाई थी. निखिल को हमसफर बनाकर वो जिंदगी के नये सफर पर निकली थीं.

टूटी दलजीत की दूसरी शादी?  

पर लगता है कि दलजीत का ये सफर अधूरा रह गया है. एक्ट्रेस केन्या में बसा बसाया घर छोड़कर बेटे जेडन के साथ इंडिया वापस आ गई हैं. 

कपल के तलाक की चर्चा भी जोरो पर हैं. दलजीत-निखिल ने पहले तो इंस्टाग्राम से एक-दूसरे की सारी तस्वीरें डिलीट कीं. इसके बाद दोनों ने इंस्टाग्राम से एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है. 

इधर इंडिया में एक्ट्रेस की तलाक की खबरें चल रही है, लेकिन वहीं दूसरी ओर निखिल विदेश में चिल करते नजर आ रहे हैं. ऐसा लगता है कि उन्हें इन सारी चीजों से फर्क नहीं पड़ता. 

दलजीत भी तलाक पर साफ-साफ कहने से बच रही हैं. एक्ट्रेस ने टेलीचक्कर को दिये इंटरव्यू में कहा कि निखिल अपने काम में बिजी रहते हैं.

इसलिए वो भी अपने करियर पर ध्यान देना चाहती हैं. वो इंडिया आकर बेहतर प्रोजेक्ट्स की तलाश में हैं. अगर उन्हें टीवी शो मिलेगा, तो वो उसमें भी काम कर लेंगी.

दलजीत-निखिल भले ही अपने तलाक पर कुछ भी बोलने से बच रहे हों, लेकिन उनके एक्शन बता रहे हैं कि इनकी शादीशुदा जिंदगी में बुरे दौर से गुजर रही है.