दूसरी शादी के बाद विदेश में बसी एक्ट्रेस, पिता के खातिर लौटी देश, बोली- घर आ गई...

1 Feb 2024

Credit: Dalljiet Kaur

41 साल की मशहूर टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर बिजनेसमैन निखिल पटेल संग दूसरी शादी करके केन्या में बस गई हैं.

मुंबई लौटकर खुश हैं दलजीत

लेकिन देश से दूर होकर भी एक्ट्रेस अपने काम पर ध्यान दे रही हैं. उन्होंने हाल ही में बॉलीवुड डेब्यू किया है, जिसका प्रीमियर अटेंड करने वो मुंबई आई थीं.

दलजीत ने अब ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में अपनी दूसरी शादी और शोबिज इंडस्ट्री में अपने सालों के करियर पर बात की है.

इंडिया लौटने पर दलजीत बोलीं- अपने देश लौटने की फीलिंग बहुत ज्यादा खूबसूरत होती है. प्लेन जैसे ही मुंबई में लैंड करता है, तो लगता है मैं घर आ गई हूं. ये खूबसूरत एहसास होता है. 

अपनी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म को लेकर दलजीत बोलीं- मेरी फिल्म दशमी हाल ही में रिलीज हुई है. पहली बार मैंने खुद को बिग स्क्रीन पर देखा, जो काफी खूबसूरत था. 

मैंने खुद से कहा-हां यार ठीक ही लगती हूं. ये बहुत अच्छा एक्सपीरियंस था. मैं इंडिया यूं तो फिल्म प्रीमियर के लिए आई थी, लेकिन एक असली वजह पिता से मिलना भी थी, क्योंकि उनके घुटनों की सर्जरी हुई है. 

मैंने फैसला किया कि पहले मैं प्रीमियर अटेंड करूंगी और फिर अपने पिता का ख्याल रखूंगी. 

वहीं, टेलीविजन का हिस्सा होने पर दलजीत बोलीं- टीवी मेरा दिल है और टीवी एक्टर होने पर मुझे गर्व है. मैंने जो भी नाम, पहचान कमाया है वो सब टीवी की वजह से ही है.

मैंने टीवी इंड्स्ट्री में जो 20 साल तक काम किया है उसका फल मिलने का समय है. मुझे अब अच्छे रोल मिलने चाहिए.

दलजीत की बात करें तो उनकी पहली शादी शालीन भनौट से हुई थी, लेकिन फिर दोनों का तलाक हो गया था. दोनों का एक बेटा भी है, जो अब दलजीत के साथ विदेश में रहता है.