15 Feb 2024
फोटो- निखिल पटेल
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस दलजीत कौर ने केन्या बेस्ड NRI निखिल पटेल से 19 मार्च को शादी रचाई थी. दोनों की ही ये दूसरी मैरिज थी. पर शादी का एक साल नहीं बीता, दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए.
हालांकि, दोनों में से अबतक किसी ने भी तलाक की खबर को कन्फर्म नहीं किया है, लेकिन जिस तरह से चुप्पी साधी हुई है. फैन्स को लग रहा है कि खबर सच्ची है.
14 फरवरी का दिन सभी के लिए प्यार से भरा बीता, पर निखिल ने दलजीत को नहीं, बल्कि अपने चाहने वालों को वैलेटाइन्स डे विश किया.
निखिल ने बताया कि वो लंदन में हैं और जंगल में दौड़ लगाने के लिए आए हैं. यहां से वो जिम जाएंगे, लेकिन इससे पहले सभी प्यार करने वालों को वैलेंटाइन्स डे मुबारक.
निखिल ने वैलेंटाइन्स डे दलजीत कौर को विश नहीं किया. उन्होंने बताया कि फिटनेस पर वो खूब ध्यान दे रहे हैं और अच्छा महसूस कर रहे हैं.
बात करें दलजीत की तो वैलेंटाइन्स डे के मौके पर एक्ट्रेस ने कोई पोस्ट शेयर नहीं की. न ही निखिल को विश किया.
फैन्स कयास लगा रहे हैं कि दोनों ने अलग होने का फैसला ले लिया है. देखना होगा कि दलजीत, तलाक की खबरों पर क्या रिएक्ट करती हैं.