20 March 2024
Credit: Dalljiet Kaur
दलजीत कौर टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हैं. इन दिनों वो अपनी दूसरी शादी में खटपट की खबरों को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं.
दलजीत ने पति निखिल संग अपने रिश्ते पर तो चुप्पी साधी हुई है. लेकिन एक्ट्रेस ने अपने करियर को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं.
ईटाइम्स संग बातचीत में दलजीत ने बताया कि मां बनने के बाद उन्हें काम मिलना बंद हो गया था.
एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें एकदम से मां के रोल मिलने शुरू हो गए थे. उन्हें अपने से 20 साल बड़ी उम्र के रोल मिल रहे थे. एक्ट्रेस ने कहा कि पर्सनल लाइफ की वजह से उनकी प्रोफेशनल लाइफ क्रैश हो गई थी.
दलजीत ने कहा- हम महिलाएं मल्टीटास्किंग होती हैं. मैं मां बनने के बाद अच्छे रोल क्यों नहीं प्ले कर सकती?
मुझे मेरे बेटे को कितना टाइम देना है ये मेरी चॉइस है. मेरा बेटा हमेशा मेरी प्राइऑरिटी रहेगा.
मैंने काम के लिए खून-पसीना बहाकर मेहनत की है. लेकिन मुझे कहा गया- आप तो चले गए. मैं कहां चली गई? मैं 2004 से काम कर रही हूं. मैंने 28 शोज किए हैं.
ऐसे भी कई मौके आए जब मुझे कहा गया कि आप मां बन गई हैं अब आपका करियर खत्म हो गया है. मुझसे कहा गया अब स्क्रीन पर सिर्फ आंटी या मां का रोल कर सकती हो.
दलजीत ने आगे कहा- मेरा बेटा सिर्फ 2 महीने का था. ऐसे में मां का रोल प्ले करना मेरे लिए बहुत मुश्किल था. मैंने 6 महीने में 36 किलो वजन घटाया था, क्योंकि मैं इतने ज्यादा एग्रेशन में थी.
एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि मुश्किल वक्त में उन्होंने चार लोगों को कॉल करके उनसे काम तक मांगा था, क्योंकि उन्हें पैसों की जरूरत थी.
फिर उन्हें सीरियल काला टीका में मां का रोल मिला. इसके लिए उन्हें अच्छी फीस मिली थी और इस शो से उन्हें फिर से एक्टर के तौर पर पहचान मिली.