क्या टूट रही है दलजीत की दूसरी शादी? हटाया पति का सरनेम, फोटोज कीं ड‍िलीट

9 Feb 2024

फोटो- दलजीत कौर

41 साल की दलजीत कौर ने बीते साल मार्च के महीने में दूसरी शादी की थी. बिजनेसमैन निखिल पटेल से इन्होंने सात फेरे लिए थे. शादी के बाद दलजीत, इंडिया छोड़कर केन्या शिफ्ट हो गई थीं.

दलजीत का हो रहा तलाक?

41 साल की दलजीत कौर ने बीते साल मार्च के महीने में दूसरी शादी की थी. बिजनेसमैन निखिल पटेल से इन्होंने सात फेरे लिए थे. शादी के बाद दलजीत, इंडिया छोड़कर केन्या शिफ्ट हो गई थीं.

रिपोर्ट्स की मानें तो दलजीत की शादी को अभी एक साल नहीं हुआ है. पर एक्ट्रेस इंडिया में हैं. इनकी पंजाबी फिल्म आ रही है, जिसके प्रमोशन्स के लिए दलजीत यहां आई हैं.

बेटा जेडन, निखिल के साथ केन्या में है. सिर्फ इतना ही नहीं, दलजीत के पापा की सर्जरी हुई है, जिसके लिए वो बैंगलुरु पहुंची थीं. 

इतना ही नहीं, दलजीत ने निखिल के साथ इंस्टाग्राम पर जो तस्वीरें थीं, सारी की सारी डिलीट कर दी हैं. 

यहां तक कि दलजीत ने इंस्टाग्राम बायो में अपना नाम दलजीत कौर पटेल लिखा था. लेकिन अब पटेल सरनेम वो ड्रॉप कर चुकी हैं. 

इन सभी चीजों को मद्देनजर रखते हुए फैन्स कयास लगाने लगे हैं कि दलजीत का कहीं निखिल संग तलाक तो नहीं हो रहा है.