9 Feb 2024
फोटो- दलजीत कौर
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस दलजीत कौर की दूसरी शादी खतरे में है. रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस पति निखिल पटेल से तलाक ले रही हैं.
दलजीत ने इंस्टाग्राम से शादी की सारी फोटोज डिलीट कर दी हैं. साथ ही अपने नाम के आगे से पटले सरनेम भी हटा दिया है.
जैसे ही तलाक की खबरें मीडिया में आईं, एक्ट्रेस की स्पोक्सपर्सन ने स्टेटमेंट जारी किया है जो दलजीत की ओर से है.
इस स्टेटमेंट में कहा गया है कि- दलजीत अपने बेटे के साथ फैमिली इमरजेंसी के लिए मिड जनवरी को इंडिया आईं. दलजीत अपने पिता और मां दोनों की सर्जरी के लिए इंडिया आई थीं.
"दलजीत की ओर से मैं स्टेटमेंट में सिर्फ इतना कहना चाहती हूं कि एक्ट्रेस अभी इसपर कोई कॉमेंट नहीं करना चाहती हैं, क्योंकि इस पूरे किस्से में बच्चे हैं."
"बच्चों की प्राइवेसी मैटर करती है और दलजीत की ओर से सिर्फ यही स्टेटमेंट कन्सीडर किया जाए."
बता दें कि दलजीत ने 19 मार्च 2023 में निखिल पटेल संग धूमधाम से शादी की थी. इसके बाद वो इंडिया छोड़कर केन्या जा बसी थीं.