परिवार से दूर सेल‍िना जेटली, कराया ऑपरेशन, शेयर की अस्पताल से तस्वीर

28 सितंबर 2023

फोटो- सेलिना जेटली, इंस्टाग्राम

41 साल की सेलिना जेटली वैसे तो बड़े पर्दे से अब दूर हैं, पर सोशल मीडिया पर यह काफी एक्टिव रहती हैं. 

सोशल मीडिया पर एक्टिव हें सेलिना

हाल ही में एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर कर बताया कि उनका आनन-फानन में ऑपरेशन हुआ है. 

एक्ट्रेस ने कराया ऑपरेशन

दरअसल, जब एक्ट्रेस ट्विन्स के साथ कुछ सालों पहले प्रेग्नेंट थीं तो उन्हें हर्निया की दिक्कत हो गई थी.

हर्निया की हुई दिक्कत

बीते हफ्ते यह दिक्कत ज्यादा बढ़ गई. ऐसे में उन्हें इमरजेंसी में हर्निया का ऑपरेशन कराना पड़ा. 

इंडिया में हैं सेलिना

सिर्फ इतना ही नहीं, सेलिना ने बताया कि वह इंडिया आई हुई थीं और परिवार से दूर रहकर ऑपरेशन कराना उनके लिए काफी मुश्किल रहा.

परिवार से हैं दूर

हालांकि, वह अब रिकवर कर रही हैं, पर इसमें थोड़ा वक्त लगेगा. जल्द ही सेलिना ऑस्ट्रिया वापस लौटेंगी. 

कर रही हैं रिकवर

सेलिना ने हॉस्पिटल से अपनी कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिनमें उनके चेहरे पर थकान और कमजोरी दोनों दिख रही हैं. 

शेयर कीं फोटोज