20 April 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम

हर्निया, डिप्रेशन, दूसरी प्रेग्नेंसी में बच्चे को खोया, 41 साल की 'मिस इंडिया' का छलका दर्द

सेलिना का छलका दर्द

41 साल की सेलिना जेटली तो आपको याद ही होंगी? हां, वही एक्ट्रेस, जिन्होंने साल 2001 में 'मिस इंडिया' का खिताब जीता था.

आज के समय में सेलिना परिवार के साथ विदेश में रहती हैं. वर्कआउट करना इन्हें बहुत पसंद है. 

एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. कई बार अपनी पर्सनल लाइफ के अपडेट्स भी यह शेयर करती नजर आती हैं.

इस बार सेलिना ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह जिम वियर में नजर आ रही हैं. 

सेलिना ने कैप्शन में बताया कि वह परफेक्ट तो नहीं, पर मेहनत करने से वह पीछे कभी नहीं हटती हैं.

सेलिना ने लिखा- मुझे कई सारे हर्निया हैं. डायस्टासिस रेक्टी है (6 पैक एब्स स्ट्रेच हो जाते हैं). यह तब हुआ, जब मैंने ट्विन्स कंसीव किए हुए थे. 

"कई लोगों ने मुझे बताया कि दूसरी प्रेग्नेंसी में मेरे फेफड़े कोलैप्स होते- होते बचे हैं. मैं शायद दम तोड़ सकती थी."

"मैं डिप्रेशन में थी, जब मुझे पता लगा कि मेरे पेरेंट्स और मेरा एक बच्चा खत्म हो चुका है."

"हर दिन मुझे लगता है कि शुरू से शुरू करना है. मैं खुद को शीशे में पहचान नहीं पाती हूं. पर फिर सोचती हूं कि मुझे लाइफ में आगे बढ़ते रहना होगा." 

"मैंने अपनी स्ट्रेंथ्स से खुद को बेहतर किया है. जो महिलाएं खुद को लो महसूस कर रही हैं, वह उठें और पॉजिटिव आइडिया के साथ लाइफ में आगे बढ़ें. कभी हार न मानें."