16 July 2025
PHOTO: Instagram @arjunchidambaram
'ठग लाइफ' एक्टर अर्जुन चिदंबरम को लेकर एक अच्छी खबर सामने आई है. एक्टर अपनी बेस्ट फ्रेंड जयश्री चंद्रशेखरन संग शादी के बंधन में बंधन चुके हैं.
PHOTO: Instagram @arjunchidambaram
एक्टर ने इंस्टाग्राम पर वेडिंग पिक्चर पोस्ट करके फैन्स को बड़ा सरप्राइज दिया. ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में दूल्हा-दुल्हन हंसते-मुस्कुराते दिखे.
PHOTO: Instagram @arjunchidambaram
एक्टर की शादी की तस्वीरें बता रही हैं कि इस जश्न में सिर्फ उनका परिवार और कुछ करीबी दोस्त शामिल हुए.
PHOTO: Instagram @arjunchidambaram
अर्जुन ने बिना किसी शोर-शराबे के जयश्री चंद्रशेखरन संग शादी रचाई, जिसे उन्होंने खूब एंजॉय भी किया.
PHOTO: Instagram @arjunchidambaram
अर्जुन और जयश्री ने पिछले साल नवंबर में सगाई की थी. सगाई के 7 महीने बाद इन्होंने शादी करके अपनी जिंदगी का नया सफर शुरू किया.
PHOTO: Instagram @arjunchidambaram
वेडिंग फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि 'मैंने अपनी बेस्ट फ्रेंड से शादी कर ली है.' फैन्स न्यूली मैरिड कपल को शादी की बधाई दे रहे हैं.
PHOTO: Instagram @arjunchidambaram
अर्जुन और जयश्री लंबे समय से एक-दूसरे के साथ हैं, आखिरकार वो पल भी आ गया, जब इन्होंने अपने रिश्ते को शादी का नाम दिया.
PHOTO: Instagram @arjunchidambaram
एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें, तो वो जल्द ही तापसी पन्नू के साथ फिल्म 'एलियन' में नजर आने वाले हैं.
PHOTO: Instagram @arjunchidambaram