मशहूर एक्टर ने बेस्ट फ्रेंड से रचाई शादी, हंसते हुए थामा हमसफर का हाथ, PHOTO

16 July 2025

PHOTO: Instagram @arjunchidambaram

'ठग लाइफ' एक्टर अर्जुन चिदंबरम को लेकर एक अच्छी खबर सामने आई है. एक्टर अपनी बेस्ट फ्रेंड जयश्री चंद्रशेखरन संग शादी के बंधन में बंधन चुके हैं.

कौन है अर्जुन चिदंबरम की दुल्हन?

PHOTO: Instagram @arjunchidambaram

एक्टर ने इंस्टाग्राम पर वेडिंग पिक्चर पोस्ट करके फैन्स को बड़ा सरप्राइज दिया. ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में दूल्हा-दुल्हन हंसते-मुस्कुराते दिखे.

PHOTO: Instagram @arjunchidambaram

एक्टर की शादी की तस्वीरें बता रही हैं कि इस जश्न में सिर्फ उनका परिवार और कुछ करीबी दोस्त शामिल हुए.

PHOTO: Instagram @arjunchidambaram

अर्जुन ने बिना किसी शोर-शराबे के जयश्री चंद्रशेखरन संग शादी रचाई, जिसे उन्होंने खूब एंजॉय भी किया.

PHOTO: Instagram @arjunchidambaram

अर्जुन और जयश्री ने पिछले साल नवंबर में सगाई की थी. सगाई के 7 महीने बाद इन्होंने शादी करके अपनी जिंदगी का नया सफर शुरू किया.

PHOTO: Instagram @arjunchidambaram

वेडिंग फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि 'मैंने अपनी बेस्ट फ्रेंड से शादी कर ली है.' फैन्स न्यूली मैरिड कपल को शादी की बधाई दे रहे हैं.

PHOTO: Instagram @arjunchidambaram

अर्जुन और जयश्री लंबे समय से एक-दूसरे के साथ हैं, आखिरकार वो पल भी आ गया, जब इन्होंने अपने रिश्ते को शादी का नाम दिया.

PHOTO: Instagram @arjunchidambaram

एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें, तो वो जल्द ही तापसी पन्नू के साथ फिल्म 'एलियन' में नजर आने वाले हैं.

PHOTO: Instagram @arjunchidambaram