'बाहुबली' के बाद क्यों गायब हो गई थीं 'देवसेना'? बोलीं- ये तीन साल का ब्रेक...

8 Sept  2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

41 साल की अनुष्का शेट्टी ने फिल्म 'बाहुबली' की देवसेना के रूप में ऑडियन्स का दिल जीता था. फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट रही थी. पर अचानक से यह कहीं गायब हो गईं.

अनुष्का ने लिया ब्रेक

इंडियन एक्स्प्रेस संग बातचीत में अनुष्का ने ऐसा करने के पीछे की वजह बताई. एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने सोच-समझकर पैन इंडिया फिल्में न करने का फैसला लिया था. 

इसके बाद साल 2020 में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर Nishabdham रिलीज हुई थी. इसके बाद एक्ट्रेस ने कुछ साल का ब्रेक लिया. 

अनुष्का ने कहा- मैंने सोच-समझकर ब्रेक लिया. यह ब्रेक मेरे लिए लेना जरूरी था. मैंने यह इसलिए भी किया, क्योंकि मेरा मानना था कि मैं भविष्य के प्रोजेक्ट्स पर ज्यादा बेहतर तरीके से फोकस कर सकती हूं.

"मैं जानती हूं कि पर्दे से तीन साल मैं गायब रहूंगी तो लोगों को यह बात पसंद नहीं आएगी. पर सच कहूं तो मेरे पास इसका जवाब भी नहीं. मैं बस थोड़ा समय खुद के लिए चाहती थी."

"पर कुछ अच्छा होना चाहिए. कहानी इंप्रेसिव होनी चाहिए. तब मैं तय करूंगी फिल्म को लेकर."

बता दें कि अनुष्का की रॉम-कॉम फिल्म 'मिस शेट्टी मिस्टर पॉलीशेट्टी' दर्शकों के बीच काफी अच्छी बताई जा रही है.