मां बनना चाहती हैं मोनालिसा, शादी को हुए 7 साल, बोलीं- जल्द मिलेगी गुडन्यूज...

29 AUG

Credit: Instagram

भोजपुरी सिनेमा और टीवी की फेमस एक्ट्रेस मोनालिसा मां बनना चाहती हैं. वो बेबी प्लान कर रही हैं. 

मोनालिसा की बेबी प्लानिंग

मोनालिसा ने साल 2017 में भोजपुरी एक्टर विक्रांत राजपूत के साथ शादी रचाई थी. एक्ट्रेस 41 साल की हो चुकी हैं. 

मोनालिसा ने NBT से बातचीत में बताया कि वो इसे लेकर बहुत ज्यादा सीरियस हैं और वक्त निकालना चाहते हैं. 

मोनालिसा बोलीं- इसका प्लान बिल्कुल है. अभी हम इसे लेकर बहुत ही ज्यादा सीरियस हैं. उम्मीद करते हैं कि बहुत जल्द कुछ अच्छी न्यूज मिलेगी.

मोनालिसा ने साथ ही बताया कि वो दोनों ही अपनी पर्सनल लाइफ में बहुत ज्यादा बिजी हो गए हैं. ऐसे में प्लानिंग जारी है. 

मोनालिसा सीरियल श्मशान चम्पा में तीसरी बार डायन का रोल कर रही हैं, इस पर उन्होंने कहा कि उन्हें इसमें कोई दिक्कत नहीं है. ये 50 बार होता तो रिपीट कहलाता. 

साथ ही बताया कि अगर उन्हें कोई सुपर पावर मिले तो वो क्या करेंगी. एक्ट्रेस बोली- मैं ऐसी पावर चाहूंगी जिससे मैं मेरे पति विक्रांत पर नजर रख सकूं. 

जब भी किसी शूट पर जाते हैं, तो मैं ये देख सकूं कि वो अपनी हीरोइनों के साथ क्या कर रहे हैं. मतलब, मैं कहीं भी रहूं, बस उन पर नजर रख सकूं.

मोनालिसा भोजपुरी फिल्मों में फिलहाल वापसी भी नहीं करना चाहती हैं. उन्होंने कहा- ऑफर आते हैं लेकिन मेरे पास टीवी से वक्त नहीं है. बिग बॉस 10 के बाद से ही मैं लगातार बिजी हूं.