दूसरी प्रेग्नेंसी में परेशान 41 साल की एक्ट्रेस, उड़ी रातों की नींद, पति भी हुआ तंग

25 July 2025

Photo: Instagram/@Gauharkhan

मशहूर टीवी एक्ट्रेस गौहर खान जल्द ही दूसरी बार मां बनने वाली हैं. प्रेग्नेंसी में भी वो काफी एक्टिव नजर आ रही हैं.

गौहर को पति ने किया परेशान!

Photo: Instagram/@Gauharkhan

अपने दूसरे बेबी के इस दुनिया में आने को लेकर वो काफी एक्साइटेड भी हैं. प्रेग्नेंसी के हर मोमेंट को खुलकर एन्जॉय कर रही हैं.

Photo: Instagram/@Gauharkhan

हाल ही में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपने पति जैद दरबार संग एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो अपने मूड स्विंग को लेकर पति के साथ बहस करते हुए दिख रही हैं.

Photo: Instagram/@Gauharkhan

एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर कर लिखा, 'मेरी उल्टी, रातों की नींद हराम होना, खाने का मन, सूजन, मूड स्विंग और अन्य सभी समस्याओं के पीछे का कारण...' वीडियो में एक्ट्रेस पति के साथ बहस करती दिख रही हैं.

Photo: Instagram/@Gauharkhan

हालांकि गौहर ने वीडियो के कैप्शन में अपने पति पर प्यार भी लुटाया. एक्ट्रेस ने लिखा, 'साथ ही मेरी सारी खुशी, मौज-मस्ती का कारण भी पति जैद है.'

Photo: Instagram/@Gauharkhan

दोनों का यह वीडियो वायरल हो रहा है और फैंस के जमकर रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने तो कमेंट कर दिया कि लड़का ही होगा आपको.

Photo: Instagram/@Gauharkhan

बता दें कि  दिसंबर 2022 में गौहर खान ने अपनी पहली प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी. इसके बाद 10 मई 2023 को कपल ने अपने पहले बेबी बॉय का स्वागत किया, जिसका नाम उन्होंने जेहान रखा है.

Photo: Instagram/@Gauharkhan