साउथ इंडियन ब्यूटी तृषा कृष्णन को लेकर गुडन्यूज है. सुनने में आया है 40 साल की एक्ट्रेस शादी करने वाली हैं.
शादी करेंगी तृषा कृष्णन?
न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, तृषा बहुत जल्द अपने सपनों के राजकुमार संग शादी करने वाली हैं. चर्चा है एक्ट्रेस एक मलयालम प्रोड्यूसर के प्यार में है.
फिल्म पोन्नियन सेल्वन 2 के प्रमोशन के दौरान शादी पर तृषा ने कहा था कि जिससे वो शादी करेंगी उसके साथ पूरी जिंदगी बिताना चाहेंगी. वो ऐसी शादी नहीं चाहती, जहां बाद में उन्हें तलाक लेना पड़े.
एक्ट्रेस की लव लाइफ हमेशा से लाइमलाइट में रही है. जनवरी 2015 में उनकी चेन्नई के बिजनेसमैन वरुण से सगाई हुई थी. जो कुछ महीनों बाद टूट गई थी.
खबरें थीं तृषा के एक्स मंगेतर को उनके फिल्मों में काम करने से दिक्कत थी. कई रिपोर्ट्स में सामने आया कि वरुण को तृषा और धनुष की बॉन्डिंग पसंद नहीं थी.
एक्ट्रेस का एक वक्त राणा दग्गुबाती संग रिलेशन रहा था. दोनों की किसिंग फोटो लीक हुई थी. इन तस्वीरों ने उनके रिश्ते पर मुहर लगाई थी.
एक्ट्रेस का नाम थलपति विजय संग भी जुड़ा था. कहा जाता है उस वक्त विजय शादीशुदा थे. अफेयर्स की इन खबरों पर तृषा ने कभी चुप्पी नहीं तोड़ी.
वर्कफ्रंट पर, एक्ट्रेस की अपकमिंग फिल्म द रोड है. तृषा साउथ इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत और सक्सेसफुल हीरोइनों में शुमार की जाती हैं.