प्यार में उड़ी इज्जत की धज्जियां, तलाक के बाद हुआ पछतावा, एक्ट्रेस बोली- मैंने बेइंतहा...

7 Aug 2025

PHOTO: Instagram @iridhidogra

टेलीविजन की दुनिया में नाम कमाने के बाद रिद्धि डोगरा बड़े पर्दे पर अपने दमदार अभिनय का परिचय दे रही हैं.

प्यार कर पछताईं रिद्धि डोगरा?

PHOTO: Instagram @iridhidogra

एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ भी अकसर चर्चा में रहती है. 2011 में उन्होंने राकेश बापट से शादी की थी, लेकिन 2019 में कपल का तलाक हो गया.

PHOTO: Instagram @iridhidogra

तलाक के कई साल बाद उन्होंने प्यार और टूटे रिश्ते पर बात की है. एक्ट्रेस से पूछा गया कि उन्होंने प्यार में सबसे क्रेजी चीज क्या की है?

PHOTO: Instagram @iridhidogra

Instant Bollywood को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि 'अपने आत्म सम्मान की परवाह ना करते हुए मैंने बेइंतहा प्यार किया है.'

PHOTO: Instagram @iridhidogra

'मुझे लगता है कि मैंने प्यार में पागलपंती की है, जो किसी को नहीं करनी चाहिए. क्योंंकि ये आपको नीचे गिराता है.'

PHOTO: Instagram @iridhidogra

आगे वो कहती हैं कि 'ये प्यार नहीं है. प्लीज अपने आत्म सम्मान की धज्जियां मत उड़ाइए. क्योंकि बाद में आपको यही एहसास होगा कि मैं कौन हूं.'

PHOTO: Instagram @iridhidogra

रिद्धि डोगरा के वर्कफ्रंट की बात करें, तो 2024 में उन्हें फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' में देखा गया था. उन्होंने 'अबीर गुलाल' फिल्म में किया है, जो अब तक रिलीज नहीं हो पाई है.  

PHOTO: Instagram @iridhidogra