8 साल में टूटी शादी, तलाक के बाद दूसरी बार घर बसाने को तैयार हसीना, बोली- प्यार... 

7 Aug 2025

PHOTO: Instagram @iridhidogra

रिद्धि डोगरा पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती है. एक बार फिर उनकी मैरिड लाइफ चर्चा में आ गई है.

दूसरी शादी करेंगी रिद्धि?

PHOTO: Instagram @iridhidogra

एक्ट्रेस ने 2011 में राकेश बापट से शादी की थी, लेकिन 2019 में दोनों तलाक लेकर अलग हो गए.

PHOTO: Instagram @iridhidogra

तलाक के 6 साल बाद रिद्धि दोबारा प्यार करने के लिए तैयार हैं. Instant Bollywood को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि कौन होगा जो प्यार नहीं करना चाहेगा. 

PHOTO: Instagram @iridhidogra

'मैं हमेशा ही प्यार करने के लिए तैयार हूं. मैं बहुत रोमांटिक हूं. मुझे प्यार में पड़ने के लिए बहुत कम समय लगता है.'

PHOTO: Instagram @iridhidogra

'पर हां मैं इस चीज को लेकर बहुत ज्यादा पिकी हूं.' रिद्धी ने साफ कर दिया कि वो एक बार फिर खुली बांहों से मोहब्बत का वेलकम करने के लिए रेडी हैं.

PHOTO: Instagram @iridhidogra

एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि प्यार में उन्होंने अपनी इज्जत की धज्जियां भी उड़ाई हैं. वो कहती हैं कि प्यार करिए, लेकिन आत्म सम्मान को बचा कर रखें.

PHOTO: Instagram @iridhidogra

रिद्धि डोगरा के वर्कफ्रंट की बात करें, तो 2024 में उन्हें फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' में देखा गया था.

PHOTO: Instagram @iridhidogra