40 की उम्र में पापा बनेगा एक्टर, घर में पहले बच्चे की गूंजेगी किलकारी, पत्नी बोली- 15 साल से...

11 July 2025

Credit: Rajkummar Rao Instagram

बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव पापा बनने वाले हैं. कपल ने 9 जुलाई को सोशल मीडिया पर ये गुडन्यूज दी.

पापा बनने वाले हैं राजकुमार

Credit: Rajkummar Rao Instagram

न्यूज 19 संग बातचीत में कपल ने बेबी को लेकर बात की. बताया कि वो पहले बच्चे को लेकर कितने एक्साइटेड हैं.

Credit: Rajkummar Rao Instagram

एक्टर ने कहा- ये अच्छी फीलिंग है, अभी भी इस पर भरोसा नहीं कर पा रहा हूं. हमारे दोस्तों का कहना है ये हमारी लाइफ का बेस्ट फेज होने वाला है.

Credit: Rajkummar Rao Instagram

जिंदगी के इस नए फेज में एंट्री करने को लेकर मैं सुपरएक्साइटेड हूं. पत्रलेखा ने भी मां बनने को लेकर अपनी खुशी का इजहार किया.

Credit: Rajkummar Rao Instagram

उनका कहना है- ये हमारे रिश्ते की नेचुरल ग्रोथ होने जैसा है. हम पिछले 15 सालों से साथ हैं. असल में हम साथ में बड़े हुए हैं.

Credit: Rajkummar Rao Instagram

फैंस भी कपल के पहली बार पेरेंट्स बनने को लेकर खुश हैं. सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई दी जा रही है.

Credit: Rajkummar Rao Instagram

राजकुमार राव और पत्रलेखा ने 2021 में चंडीगढ़ में शादी की थी. उनकी इंटीमेट वेडिंग में बस करीबी लोग ही शामिल हुए थे.

Credit: Rajkummar Rao Instagram

वर्कफ्रंट पर राजकुमार राव की फिल्म मालिक रिलीज हुई है. इसे पुलकित ने डायरेक्ट किया है. वहीं पत्रलेखा को मूवी फुले में देखा गया था.

Credit: Rajkummar Rao Instagram