7 March 2024
Credit: Instagram
परिणीति और प्रियंका चोपड़ा की कजिन मीरा इसी महीने शादी करने वाली हैं. उनकी शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
मीरा ने अभी तक अपने दूल्हे की पहचान छुपा कर रखी थी. लेकिन अब उनके मिस्ट्री मैन का सच सबके सामने आ गया है.
उनके होने वाले पति का नाम रक्षित केजरीवाल है. वो वंदना और हरि कुमार केजरीवाल के बेटे हैं. इससे ज्यादा डिटेल अभी मालूम नहीं चली है.
कपल की शादी जयपुर के Buena Vista Luxury Garden Spa Resort में होगी. वेडिंग वेन्यू दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे, कुंडा के करीब है.
जिस दिन मीरा की शादी होगी, उसी दिन रिसेप्शन भी रखा गया है. 12 मार्च को एक्ट्रेस अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड संग शादी करेंगी.
11 मार्च को शाम 5 बजे से मेहंदी फंक्शन होगा. इसी दिन शाम 7 बजे के बाद संगीत और कॉकटेल पार्टी भी होगी. 12 मार्च की सुबह 10 बजे मीरा को हल्दी लगेगी.
शाम 4.30 बजे कपल की जयमाला और फेरों की रस्में होंगी. फिर 9 बजे रिसेप्शन पार्टी रखी गई है. इस शादी के लिए फैंस सुपर एक्साइटेड हैं.
मीरा की कजिन सिस्टर्स मनारा, प्रियंका, परिणीति शादी में शिरकत करेंगी या नहीं, इसपर सबकी नजरें हैं. मीरा को दुल्हन बने देखने के लिए फैंस बेताब हैं.
वर्कफ्रंट पर, मीरा ने सफेद, 1920 लंदन, गैंग्स ऑफ घोस्ट के अलावा कई साउथ मूवीज भी की हैं. बॉलीवुड में वो खास कमाल नहीं दिखा पाईं.