13 साल छोटी एक्ट्रेस के प्यार में था एक्टर, सालों की डेटिंग के बाद टूटा रिश्ता?

15 June 2025

Credit:  Instagram

टीवी स्टार्स कुशाल टंडन और शिवांगी जोशी एक फिर बार अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. रिपोर्ट्स हैं कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है.

कुशाल-शिवांगी का हुआ ब्रेकअप?

कुछ समय से ऐसी चर्चा है कि कुशाल और शिवांगी के रिश्ते में दूरियां आ गई हैं. मगर अब दोनों ने इंस्टाग्राम से एक दूसरे को अनफॉलो कर दिया है. 

कुशाल और शिवांगी के एक दूसरे को अनफॉलो करने पर उनके ब्रेकअप की वायरल खबरों ने तूल पकड़ लिया है. दोनों के फैंस काफी निराश नजर आ रहे हैं. 

कुशाल और शिवांगी सोशल मीडिया पर अक्सर एक दूसरे पर प्यार लुटाते थे. एक दूसरे के लिए दोनों की पोस्ट वायरल रहती थी. 

लेकिन कुछ समय से दोनों ने एक दूसरे को लेकर कोई पोस्ट शेयर नहीं की. न ही वो साथ नजर आए, जिसके बाद ऐसे कयास लगाए जाने लगे कि उनके रिश्ते में सबकुछ ठीक नहीं है.

मगर अब दोनों ने एक दूसरे को सोशल मीडिया से अनफॉलो कर दिया है, जिसके बाद उनके ब्रेकअप की खबरों को कंफर्म माना जा रहा है.

हालांकि, शिवांगी और कुशाल ने अपने ब्रेकअप की वायरल खबरों पर अब तक रिएक्ट नहीं किया है. इसलिए हम इस खबर की पुष्टि नहीं करते हैं. 

बता दें कि शिवांगी ने आखिरी बार में मार्च में कुशाल के बर्थडे पर उनके लिए पोस्ट शेयर की थी. ये पोस्ट अभी भी उनके इंस्टा हैंडल पर मौजूद है. 

वहीं, पिछले साल अक्टूबर में कुशाल ने शिवांगी संग अपने रिश्ते को कंफर्म किया था. रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों को अपने शो 'बरसातें-मौसम प्यार का' के सेट पर प्यार हुआ था.

बता दें कि शिवांगी जोशी 27 साल की हैं, जबकि कुशाल टंडन 40 साल के हैं, दोनों की उम्र में करीब 13 साल का अंतर है. मगर उम्र की सीमा उनके रिश्ते में नहीं आई. अब दोनों के ब्रेकअप का सच क्या है ये तो वही बता सकते हैं.