20 AUG 2025
Photo: Instagram @kkundrra
टीवी एक्टर करण कुंद्रा एक बार फिर सुर्खियों में हैं. लेकिन इस बार वजह उनकी शादी नहीं बल्कि काफी शॉकिंग है.
Photo: Instagram @kkundrra
कुछ लोगों का दावा है कि करण कुंद्रा तेजस्वी प्रकाश संग रिश्ते में होने के बावजूद डेटिंग ऐप बम्बल पर भी एक्टिव हैं.
Photo: Instagram @kkundrra
करण कुंद्रा की बम्बल प्रोफाइल का स्क्रीनशॉट कुछ यूजर्स ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है.
Photo: Instagram @kkundrra
करण कुंद्रा बम्बल प्रोफाइल के स्क्रीनशॉट में कैजुअल लुक में दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने बेज कलर की टी-शर्ट को जींस के साथ पेयरअप किया है. उनकी उम्र 40 साल लिखी है.
Photo: reddit Grab
डेटिंग ऐप बम्बल पर करण कुंद्रा की प्रोफाइल देखकर यूजर्स हैरान हो गए हैं, क्योंकि करण एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश संग लंबे समय से रिश्ते में हैं.
Photo: Instagram @kkundrra
ऐसे में करण की वायरल बम्बल प्रोफाइल पर लोगों के काफी मिक्स्ड रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. कुछ लोग करण को ट्रोल कर रहे हैं, तो कईयों का मानना है कि करण की ये प्रोफाइल फेक है.
Photo: Instagram @kkundrra
हालांकि, करण ने अब तक अपनी वायरल प्रोफाइल पर रिएक्ट नहीं किया है. बता दें कि करण कुंद्रा जब अनुषा दांडेकर संग रिश्ते में थे, तब वो बम्बल के ब्रांड एम्बेसडर थे.
Photo: Instagram @kkundrra