फ्लॉप देकर हुए गायब, सालों बाद इवेंट में दिखे आमिर के भांजे, इतना बदला लुक

24 Oct 2023

Credit: Instagram

आमिर खान के भांजे इमरान खान बॉलीवुड में कमबैक करने वाले हैं. एक वक्त वो इंडस्ट्री में सबके फेवरेट थे. फिर फ्लॉप फिल्मों के बाद उन्होंने सबसे दूरी बना ली.

कमबैक करेंगे इमरान खान

Credit: Instagram

2008 में मूवी जाने तू या जाने ना से इमरान ने फिल्मों में डेब्यू किया था. फिल्म की सफलता के साथ वो भी बड़े स्टार बन गए थे.

पर्दे पर इमरान आखिरी बार फिल्म कट्टी बट्टी में दिखे थे. सालों में उनका लुक काफी बदल गया था. उन्होंने वेट पुटऑन किया था. मगर अब वापसी के लिए उन्होंने कमर कस ली है.

इमरान फिट हो गए हैं. उन्होंने अपना वजन भी घटा लिया है. अब इमरान पहले की तरह डैशिंग लगने लगे हैं. उनका एक सिंगिंग वीडियो वायरल है.

हाल ही में इमरान एक इवेंट (IFP फेल्टिवल सीजन 13) में गए थे. यहां एक्टर ने फिल्म 'आ गले लग जा' का गाना 'जाने तू या जाने ना' गाकर फैंस का दिन बना दिया.

सालों बाद पब्लिक इवेंट में पहुंचकर इमरान ने लाइमलाइट लूट ली. उनका ये वीडियो फैंस के बीच छाया हुआ है. इमरान की सिंगिंग की तारीफ यूजर्स ने की है.

फैंस इमरान से जल्द सिल्वर स्क्रीन पर नजर आने की अपील कर रहे हैं. एक्टर की चार्मिंग पर्सनैलिटी के लोग मुरीद हो रहे हैं.

इमरान ने कमबैक पर कहा- मेरे पास इसका क्लियर जवाब नहीं है. लेकिन मैं स्क्रिप्ट्स पढ़ रहा हूं, फिल्ममेकर्स के साथ क्रिएटिव बातचीत हो रही है. शायद अगले साल तक कुछ हो.