बेटे-पति के साथ उमराह करने पहुंची एक्ट्रेस, हुई इमोशनल, सिसक-सिसक कर रोई

20 Mar 2024

Credit: Instagram

एक्ट्रेस गौहर खान अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को बखूबी मैनेज करना जानती हैं. 

उमराह पर गौहर 

इसलिए रमजान के पाक महीने में उन्होंने बेटे जीहान और पति जैद दरबार के साथ उमराह करने का फैसला किया.

गौहर के लिए ये रमजान बेहद खास है, क्योंकि वो नन्हे राजकुमार के जन्म के बाद पहली बार मदीना गई हैं.

मदीना पहुंचकर वो फैंस के लिए वहां से फोटोज और वीडियो शेयर कर रही हैं.

एक्ट्रेस का कहना है कि बेटे और पति के साथ उमराह करके उनका सबसे बड़ा सपना पूरा हो गया है.

अब उन्होंने एक नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो मदीना में इमोशनल होती दिख रही हैं.

मदीना में खुदा की इबादत करते हुए गौहर अपने आंसू नहीं रोक पातीं और सिसक-सिसक कर रोने लगती हैं. 

वो लिखती हैं- इससे फर्क नहीं पड़ता है कि आप यहां कितने बार आए हैं. पर पहली बार अपने बच्चे को मस्जिद में दुआ करते हुए देखकर दिल भर आया. इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकते.